तीन लोगो के विरूद्ध एससीएसटी समेत विभिन्न धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज।

डाला – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के ओबरा-डाला मार्ग पर बृहस्पतिवार की देर शाम दो पक्षो में जमकर हुए मारपीट में पुलिस ने मारपीट में घायल रमेश पुत्र राम मनोहर निवासी धौठा टोला के तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगो के विरूद्ध मारपीट व एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।मारपीट की घटना में घायल रमेश व वीर प्रताप ने बताया कि डाला-ओबरा मार्ग पर स्थित रेलवे लाईन पुलिया के समीप कुछ लोग शौच करने गये थे।

उसी दौरान कुछ लड़को द्वारा उन्हें अशब्द बोला जिससे विवाद बढ़ गया।बाद में बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया गया था।लेकिन उसी दौरान विवाद करने पर उतारू कुछ लोगो ने मारने की धमकी दिया था।उसने बताया कि घर आये मेहमानो को वे दोनो लोग बजार बस स्टैण्ड छोड़ने जा रहे थे।तभी रास्ते में रोक कर कुछ लोगो द्वारा उन्हें मारा पीटा गया।जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई है।

घटना के सम्बंध में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि रमेश द्वारा दिये गये तहरीर के अनुसार रमेश व वीर प्रताप निवासी धौठा टोला अपने रिस्तेदारो को पहुँचाने के लिए डाला बजार बस स्टैण्ड तरफ जा रहे थे।तभी रास्ते में कुछ लोगो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और घटना मारपीट में तबदील हो गया।थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मिले तहरीर के आधार पर अमन शुक्ला,आर्यन व मनीष निवासी डाला के विरूद्ध धारा 323,504,506 व एससीएसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।