gtag('config', 'UA-178504858-1'); एक साल होने को आये लेकिन अभी तक गोकुल के गायों का बिजली के चपेट में आने से हुई मौत का नही मिला मुआवजा। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

एक साल होने को आये लेकिन अभी तक गोकुल के गायों का बिजली के चपेट में आने से हुई मौत का नही मिला मुआवजा।

लिलासी- सोनभद्र
दिनेश चौधरी/आशीष गुप्ता- सोनप्रभात

म्योरपुर विकासखंड के कुदरी ग्राम सभा निवासी गोकुल पुत्र बिंदेशर के दो गायों का मौत 11000 हाईटेंशन बिजली करंट के चपेट में आ जाने से बीते वर्ष 26 जून को हुआ था।


सोनप्रभात की टीम के सदस्य दिनेश चौधरी से बातचीत के दौरान कुदरी निवासी गोकुल ने बताया कि पिछले 1 साल से लगभग वह भी बीसो बार बिजली विभाग के दफ्तरों का चक्कर काट चुके हैं लेकिन हर बार किसी और समय आने की बात कह कर बात को टाल दिया जाता है।


इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के दफ्तर आने-जाने के चक्कर में उनके काफी सारे पैसे भी खर्च हो चुके हैं परंतु मुआवजा के नाम पर अभी तक एक भी फूटी कौड़ी नही मिला है। जिससे कि गोकुल अफसरों के इस रवैये से काफी हताश हैं। सारे दस्तावेज पूरे होने के बावजूद उनको सभी तरफ से निराशा हाथ लग रही है।


सोनप्रभात सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए , पशुपालक को न्याय दिलाने की दरख्वास्त करता है। जिससे उक्त व्यक्ति के साल भर के प्रतीक्षा के बावजूद उचित मुआवजा और न्याय मिल सके ।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close