बिजली विभाग ने बनाया वैकल्पिक व्यवस्था 6-6 घण्टे की जाएगी आपूर्ति।

म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह/ सोन प्रभात
पावर हाउस पिपरी से सप्लाई होने वाली 33 हजार की लाइन सप्लाई करने वाली 40 एमबीए की ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से जहां विद्युत आपूर्ति 6 से 7 दिन जाने की संभावना थी, विद्युत विभाग के अवर अभियंता के सूझ बूझ से इस क्षेत्र को मात्र 6 घण्टे ही आपूर्ति मिलेगी। अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि पावर हाउस में दो पीस 40 एमबीए की ट्रांसफार्मर लगाई गई है, शनिवार को शाम में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से म्योरपुर, नधिरा,बभनी,बीजपुर,न्यू दुद्धी, अमवार,घीवही,न्यू पिपरी,ख़ाड़ पाथर को 33 सप्लाई करने वाली 40 एमबीए की ट्रांसफार्मर जल गई बताया कि पावर हाउस में 40एमबीए,10 एमबीए,03 एमबीए का है जिसमे 40 जल गया है 10 एमबीए से नधिरा,कनहर,न्यू पिपरी,न्यू दुद्धी को 6-6घंटे में बाटा गया है , उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में 40 एमबीए ट्रांसफार्मर आ जायेगी उसके बाद पहले जैसा आपूर्ति मिलने लगेगी।
