मुख्य समाचार
दुद्धी : अमित कुमार सीओ अंडर ट्रेनिंग कोतवाली प्रभारी के रूप में करेंगे कार्य।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। सीओ अंडर ट्रेनिंग अमित कुमार कोतवाली प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि जिले से एक अंडर ट्रेनिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार की तैनाती की गई है वे कोतवाली प्रभारी के रूप में कार्य हेतु नियुक्ति की गई है। वेआज दुद्धी पहुंच चुके हैं।