मुख्य समाचारस्वास्थ्य
आंगनबाड़ी केंद्र खलियारी पर पोषाहार वितरित

वेदव्यास सिंह मौर्य
खलियारी/सोनभद्र-सोनप्रभात
अति नक्सल प्रभावित विकास खण्ड नगवां के खलियारी दलित बस्ती में आज गुरुवार को भाजपा नेता मंडल महामंत्री नगवा ओमप्रकाश जायसवाल के करकमलों द्वारा द्वितीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कलावती जायसवाल के आंगनबाड़ी केन्द्र पर पात्रो में पोषाहार बितरित किया गया ।
जिसमे किशोरी,गर्भावती,धात्री,व 7 माह से 3 वर्ष के बच्चो को पोषाहार बितरण किया गया ।पोषाहार पा कर सभी के चेहरे खिल उठे इसी क्रम में भाजपा नेता ने कोरोना से बचाव के लिये लॉक डाउन व सोसल डिस्टनसिंग का पालन करने का आग्रह किया तथा दिन भर में कम से कम 15 से 20 बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया ।