स्वर्ण पदक जीत कर बढ़ाया नगर व जिले का नाम।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र) बीती शाम स्थानीय श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में डाला नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिला स्तर व मंडल स्तर दोनों में ही स्वर्ण पदक जीतने वाले नई बस्ती, डाला निवासी ओम पाठक पुत्र अरुण पाठक का स्वागत-सम्मान किया गया।

इस दौरान नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने कहा कि ओम पाठक ने जिलास्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर जिले में डाला नगर का नाम तो रौशन किया ही है बल्कि मंडल स्तर पर भी गोल्ड मेडल जीतकर पूरे जनपद का नाम रौशन किया है। ऐसे ओजस्वी और ऊर्जावान युवा को नवनिर्माण सेना व समस्त नगरवासी हार्दिक शुभकामनाएं देते है। इस दौरान स्थानीयों में बहुत ही हर्षोल्लास देखने को मिला।

इस दौरान ताइक्वांडो कोच मो० आशिक,गोविंद भारद्वाज,अवनीश देव पांडे,सर्वेश पटेल,शुभम तिवारी,संजय गुप्ता,सुधीर पाठक,राकेश पासवान आदि मौजूद रहे।