“पूजा और ज़ेबा ने जनपद का बढ़ाया मान लखनऊ एससीईआरटी में हुआ दोनों का सम्मान”

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

सोनभद्र।राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद,लखनऊ के द्वारा आयोजित पंचम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता “खेल बने हमारी पहचान में राज्य स्तर पर चयनित शिक्षिकाओं पूजा पाण्डेय,कम्पोजिट विद्यालय टिकुरिया,करमा(उच्च प्राथमिक स्तर) ने जिम्नास्टिक क्वीन दीपा करमाकर व ज़ेबा अफरोज़,प्राथमिक विद्यालय मालोघाट,चोपन(प्राथमिक स्तर) ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द जी की कहानी सुनाई थी तथा राज्य स्तर पर चयनित हुई थीं।

उसी क्रम में दिनांक 30/08/22 को लखनऊ में राज्यस्तर पर चयनित दोनों ही शिक्षिकाओं को निदेशक (एस सी ई आर टी) श्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक श्री अजय सिंह भी मौजूद रहे।
दोनों शिक्षिकाओं की इस सफ़लता पर सोनभद्र के बीएसए श्री हरिवंश कुमार ने दोनों शिक्षिकाओं को बधाई दी तथा आगे भी जनपद का इसी तरह मान बढ़ाते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।