जौनपुर लायंस क्लब “सूरज” ने शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों को सम्मानित।

लेख:- उपमा गुप्ता / सोन प्रभात
जौनपुर लायंस क्लब द्वारा आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया यह कार्यक्रम लायंस क्लब के एम.जे.एफ. सन्तोष कुमार साहू उर्फ बच्चा जी जी अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

शिक्षक दिवस के अवसर शिक्षको को निवास पर जा करके सम्मानित किया गया । लायंस क्लब के अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू ने डॉ हरीश चंद्र मिश्रा भूतपूर्व रसायन विज्ञान रीडर राष्ट्रीय जमुहाई डिग्री कॉलेज जौनपुर एवं कुमारी आरती सिंह शिक्षिका जी.डी.एस. वेलफेयर सोसाइटी जौनपुर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें प्रशंसनीय पत्र अंगवस्त्रम और बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एम.जे.एफ. सन्तोष कुमार साहू उर्फ बच्चा ने कहा कि “संसार का भावी भाग्य पूर्णतया शिक्षकों पर निर्भर है । यदि शिक्षक अपने विद्यार्थियों को ठीक ढंग से सही दिशा में शिक्षा दें तो संसार में अच्छे नागरिक बनेगे। जो सर्वत्र प्रकाश, शांति, सुख और आनंद बिखेर देंगे।”
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू ने कहा कि “विद्यार्थियों को सदाचार के मार्ग में प्रशिक्षित करने और उनकाचरित्र सही ढंग से मोड़ने में शिक्षकों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।”

इस कार्यक्रम मे सचिव लायन विजय विजय कृष्ण साहू, कोषाध्यक्ष लायन विकास साहू, लायन सतीश चंद्र मौर्या, लायन अमित कुमार साहू एवं रमेश वर्मा उपस्थित थे।