मुख्य समाचार
कुदरी में हुए हत्या के मामले में पिता की तहरीर पर तीन के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज।

म्योरपुर/पंकज सिंह / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुदरी गांव में पलास के वृक्ष से लटकता नौडीहा निवासी इंद्रदेव के शव को देखते ही पिता धनसिंह ने विनोद अगरिया पुत्र जगत अगरिया व रामसूरत अगरिया पुत्र जगन अगरिया निवासी कुदरी,व हरदेव पुत्र शिवभजन निवासी डूभा थाना बभनी पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी,चौकी प्रभारी बृजेश पांडेय ने बताया कि उक्त लोगो के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 97/22,302,201,34 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है,इस मामले में सी,ओ,दुद्धी ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की तथा आवश्यक निर्देश दिए।
पिछली खबर यहां देखें –
हत्या – कुदरी में नौडीहा निवासी युवक की हत्या कर नग्न अवस्था में लटकाया।