वर्चुअल कवि गोष्ठी में बाल कवियों ने मन मोहा।

विंध्य नगर – सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी / सोन प्रभात
मध्य भारतीय हिंदी साहित्य सभा दौलत गंज के तत्वाधान में बाल साहित्यकार का आयोजन गूगल मीट पर संपन्न हुआ ,नन्हे मुन्ने बाल कवियों ने स्वरचित कविता पाठ कर सभी का मन मोह लिया ,कार्य क्रम की संयोजिका श्री मती संगीता गुप्ता ने सभी आगंतुक अतिथियों एवम बाल कवियों का स्वागत किया, साथ ही मां सरस्वती वंदना कर गोष्ठी का आगाज किया,नन्हे बाल रचनाकार श्रुति सिरोठिया,सलोनी शर्मा, वंशिका अग्रवाल, अनाया गुप्ता एवम मंत्रिता शर्मा ने एक से एक बढ़कर रचनाएं प्रस्तुत की, वंशिका अग्रवाल के सफल संचालन ने सब का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि सुरेश गुप्त ग्वालियरी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकसुश्री सीता चौहान उपस्थित रही!! आगंतुक अतिथियों ने सभी बाल रचनाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की!!