मुख्य समाचार
आकाशीय बिजली से अधेड़ की मृत्यु।

सोनभद्र -सोनप्रभात-वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र सांड़सोत में दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे आकाशीय बिजली से एक अधेड़ की मृत्यु हो गई है।बतादें कि सत्यनारायण विश्वकर्मा 50वर्ष पुत्र जोधन शिकरवार निवासी सांड़सोत खेत पर गए हुए थे। वहां टमाटर मिर्च के खेत में निराई गुड़ाई कर रहे थे। अचानक तेज गरज तड़क के साथ बरसात होने लगी। बरसात से बचने हेतु पेंड़ के नीचे चले गए।उसी समय बिजली गिरी और मौके पर मौत हो गई। सूचना पर सर ईगढ़ पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।