हर्षोल्लास के साथ बाबा गणिनाथ गोविंद जी का जयंती डी आर पैलेस में मनाया गया।

- मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री प्रफुल्ल गुप्ता विशिष्ट अतिथि बीएन गुप्ता, बैजनाथ मद्धेशिया, डॉक्टर अनिल शाह, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता रहे।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र। स्थानीय डी आर पैलेस में अखिल भारतीय मधेशिया कांदू वैश्य सभा के बैनर तले आज कुलगुरु बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का जयंती समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री प्रफुल्ल गुप्ता अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य सभा रहे और विशिष्ट अतिथि बीएन गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत एवं डॉक्टर अनिल कुमार शाह एवं पूर्व लेखपाल राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं वरिष्ठ जिला अध्यक्ष बैजनाथ मद्धेशिया रहे सर्वप्रथम बाबा गणिनाथ के पूजन हवन आरती के पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम कराया गया इसके बाद प्रसाद और भंडारे का भी आयोजन किया गया था इसी क्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से मोमेंटो देकर और बाहर से आए अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति किया गया सर्वप्रथम गणेश बंदना के नृत्य किया गया जय श्री गणेशा….. इसके बाद स्वागत गीत बच्चियों के द्वारा किया गया एक से बढ़कर एक प्रस्तुति बच्चे और बच्चियों के द्वारा किया गया दुर्गा तांडव नृत्य …, अंशिका गुप्ता एक 6 साल की बच्ची ने हर हर शंभू के गीत के सभी का मन मोह लिया, प्रीषा गुप्ता के द्वारा सांवरिया सांवरिया….. का नृत्य प्रस्तुत किया जिस के कुशल मंच संचालन करता शिक्षक अविनाश गुप्ता के द्वारा किया गया जिला संरक्षक कमलेश मोहन ने संबोधन में कहा आज के परिवेश में जो लड़कियों के साथ घटनाएं हो रही हैं उसे हमें रुकना होगा हमें जागरूक होना होगा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमें अपने घरों में एक एक पौधा लगाना होगा तभी हम पर्यावरण को ठीक रख सकते हैं,राष्ट्रीय महामंत्री प्रफुल्ल गुप्ता के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब समाज के जितने भी लोग हैं सब का एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि अपने समाज को आगे ले जाना और हम सभी को एक होना होगा आज के समय में युवाओं के बारे में बोले कि आज की युवा ही शक्ति है जो आगे बढ़ चढ़कर कार्य को अंजाम दे सकते हैं हम सब एक संरक्षक के रूप में उनके मार्गदर्शक के रुप में काम कर सकते हैं आज के युवाओं को चाहिए कि अपने जो बुजुर्ग और जो गार्जियन संरक्षक हो उनका आप सब सम्मान करेंगे तभी आपके अंदर अच्छा विचार अच्छा भावना आएगा जीस तरह से पर्यावरण को ठीक करने के लिए पौधों की आवश्यकता है उसी तरह से अपने समाज के विकास और समाज को ठीक-ठाक रखने के लिए हमें बौद्धिक क्षमताओं की जरूरत पड़ती है इन्होंने महिलाओं के बारे में भी कहा कि महिलाएं जिस तरह से आगे आ रही हैं तो उन्हें भी हम सब का कर्तव्य है कि उन्हें भी आगे की पंक्ति में बैठाना होगा खड़ा करना होगा उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा तभी अपने समाज का उद्धार हो सकता है।

इसके बाद झारखंड मेराल से आए डॉक्टर अनिल कुमार साह ने कहां की अपने आप को ठीक रखने के लिए समाज को ठीक रखने के लिए अपने आप को स्वस्थ रखना होगा और जो लोग कहते हैं कि 60 साल 70 साल में हम बूढ़े हो गए उसके बारे में भी उन्होंने कहा कि हम सबका जीवन 100 वर्ष का होता है इस जीवन को जीने के लिए हमें योगा करना होगा और तभी हम अच्छा स्वास्थ्य पा सकते हैं तभी हम अपने समाज को स्वस्थ और अच्छाई की ओर ले जा सकते हैं, अंत में विशिष्ट अतिथि बीएन गुप्ता के द्वारा कहा गया कि एक छोटे से छोटे गरीब लोगों का हम सब सहयोग करें और जो लोग दबे हैं उनको आगे उठाएं उनका मदद करें और तभी हम कुछ कर सकते हैं हम अपनी समाज को एकजुट रखना होगा और हमें देश की राजनीति में भागीदारी नहीं हमें हिस्सा चाहिए क्योंकि जिस तरह से हमारी जनसंख्या है और हमारी पुरानी संस्था है उस तरह से हमें एकजुट होकर अपने समाज को आगे लाना होगा और अपने समाज के प्रति समर्पण का भावना रखना होगा ,इसके बाद बहुत से आए हुए अतिथियों के द्वारा भी उद्बोधन किया गया इसी क्रम के अंत में जितने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चे बच्चियां थी उन्हें पुरस्कृत किया गया और उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अनिल गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम को इस मुकाम तक पहुंचाने में सहयोग रहा उस समिति के सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया और सभा का समापन किया गया इस मौके पर उपस्थित लोगों में अध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, महामंत्री शैलेश कुमार, उप महामंत्री अजीत कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगत नारायण, संरक्षक कमलेश मोहन, उपाध्यक्ष विशुन चंद, संगठन मंत्री अनुरोध कुमार गुप्ता, धीरू कुमार गुप्ता , कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार,सुयोग प्रसाद, दीपक कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, सनी कुमार, विकास कुमार साहू, आशुतोष कुमार, ओम प्रकाश, देवेश मोहन पत्रकार,अतिथियों में इंजीनियर राजू बाबा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, बृज किशोर जी जिला उपाध्यक्ष,श्यामानंद गुप्ता और राकेश कुमार गुप्ता युवा जिला महामंत्री, नंदकिशोर गुप्ता (पत्रकार )नगरअध्यक्ष विंढमगंज, सोमनाथ प्रधान करेल संजय गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि विंढमगंज, प्रभात मोहन नगर अध्यक्ष रेणुकूट, अजय कुमार गुप्ता पत्रकार एवं समस्त हलवाई समाज उपस्थित थे।
