उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांग पत्र को लेकर पूरे प्रदेश मे धरना 20 सितम्बर 2022 को।

लेख:- यू.गुप्त / सोन प्रभात
राबर्ट्सगंज, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सोनभद्र कार्यालय राबर्ट्सगंज में पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांग पत्र को लेकर एक बैठक आहूत की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री/जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय जी द्वारा किया गया। इस बैठक में उपस्थित ब्लाक-रावर्ट्सगंज, घोरावल, करमा,चतरा, नगवां के ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री एवं कार्यकारिणी व सम्बन्धित ब्लाक में कार्यरत जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण के उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुशील कुमार पांडेय जी के आह्वान पर चल रहा प्रदेश ब्यापी आंदोलन जो चरणबद्ध है को दृष्टिगत रखते हुए जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय जी ने कहा की आंदोलन के प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाकर महामहिम माननीया राष्ट्रपति जी भारत सरकार और माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय मांगपत्र- प्रमुख मांग

1:- पुरानी पेंशन योजना तत्त्काल प्रभाव से बहाल किया जाय।
2:- विभिन्न नामों के तहत कार्यरत सभी राज्यों में संविदा शिक्षकों का विनियमितीकरण सुनिश्चित करना। जैसे शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, नियोजित शिक्षक आदि।
3:- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाया जाए।
4:- सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन कराया जाय।
उक्त मांगपत्र को दिया गया है।
आंदोलन के द्वितीय चरण में प्रदेश के सभी जनपदों में दिनांक:- 20 सितम्बर 2022 को एक दिवसीय आन्दोलन कर उक्त मांगपत्र को सौपने का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद सोनभद्र के बैनर तले दिनांक:-20 सितम्बर 2022 को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज (लोढ़ी) पर एक दिवसीय आंदोलन कर पुरानी पेंशन बहाली सहित चार सूत्रीय सम्बोधित मांगपत्र सौपा जायेगा।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने “जनपद के सभी ब्लाक अध्यक्ष/ मंत्री और कार्यकारिणी से अपील किया है कि उपरोक्त पूर्व से आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद में कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक व पेंशनविहीन कर्मचारी सभी लोग एक साथ प्रतिभाग करनें की कृपा करें।”
जिला संरक्षक जयप्रकाश राय व जिला महामंत्री रवीन्द्रनाथ चौधरी ने कहा कि “अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, नई दिल्ली के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में यह आंदोलन पूरे प्रदेश और देश स्तर पर किया जा रहा है। मांग पूरा होने तक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा, मांगे न माने जाने पर संगठन अनवरत आन्दोलन के लिए बाध्य हो जायेगा। जिसमे आप सभी का सहयोग आवश्यक है।”
सम्बोधन के अन्त में पुनः उक्त आन्दोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने शिक्षक/ शिक्षिकाओं अनुदेशक, शिक्षामित्रों और पेंशन विहीन कर्मचारियो से उपस्थित होने के लिए अपील करते हुए जिलाध्यक्ष जी द्वारा बैठक का समापन किया गया।