इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चिन्हित 11 टीबी के मरीजों के पोषाहार व स्वास्थ्य परीक्षण का निजी चिकित्सक ने उठाया जिम्मा ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र द्वारा चिन्हित 11 टीबी के मरीजों का निजी प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल दुद्धी के चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन प्रजापति द्वारा टीबी के मरीजों के पोषाहार व स्वास्थ्य परीक्षण का जिम्मा उठाया है ।गोद लेने की प्रक्रिया रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र द्वारा मनोनीत किया जाता है l प्रसाद मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा 11 टी बी के गंभीर मरीजों का पोषाहार व स्वास्थ्य परीक्षण का सराहनीय पहल मानवीय मूल्यों को प्रदर्शित करता है l एक ओर जहां व्यक्ति में पैसो के पीछे भाग दौड़ की जीवन चल रही है वही जीवन मौत से जूझ रहे गंभीर मरीजों का सहयोग का भाव निःसंदेह प्रशंसनीय कार्य है l गत दिनों ब्लॉक सभागार में इसकी पहल की गई,चिकित्सक के रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा चिन्हित बच्चों का मदद किए जाने की मुक्त कंठ से सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशंसा किया है l खांसी की 1 सप्ताह तक गंभीर शिकायत होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर अपने जीवन का संरक्षण करें l