लगभग 2 वर्ष बाद जनता को शुद्ध पेयजल पीने का पानी सौभाग्य प्राप्त हुआ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र/विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनानाकछार विंढ़मगंज के गोड बस्ती वार्ड नंबर 11मे आबादी की जरूरत के मुताबिक साफ पीने का पानी उपलब्ध कराना सरकार के लिए चुनौती है साफ पेयजल के उपलब्धता ना होने के चलते बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है गर्मी के दिनों में पीने के पानी के किलत और भी बढ़ जाती है ऐसे में सर्वजनिक स्थानों पर अब पर्यावरण हितैषी सौर ऊर्जा के संचालित होने वाले सोलर वाटर पंप से पेयजल उपलब्ध कराने की योजना सरकार ने शुरू की इस क्रम में ग्राम पंचायत हरनानाकछार गोड बस्ती मे सन 2018-2019 मे सोलन वाटर पंप लगाया गया था सोलर वाटर पंप से ग्रामीणों को आर्सेनिक रहित शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा था।

लगभग 2 वर्ष से सोलर वाटर पंप वार्ड नंबर 11 में लगा गोड बस्ती मे खराब था और ग्रामीण जनता व संवादाता मौके पर पहुंचे तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा एक हफ्ते का मोहलत लेकर सोलर वाटर पंप को रिपेयर कर चालू किया गया।
शुद्ध पेयजल मिलने से ग्रामीणों मे एक खुशी की लहर देखने को मिली