मुख्य समाचार
लकड़ी काटने गए दो युवको की आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से हुआ मौत।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
चोपन सोनभद्र थाना क्षेत्र के बेलछ के मंगलेश्वर पहाड़ी पर बीती रात बीती शुक्रवार को लकड़ी काटने गए दो युवकों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक चोपन लक्ष्मण पर्वत ने बताया की मेवा लाल पुत्र जयराम उम्र25, रमाशंकर पुत्र राजकुमार उम्र 20 वर्ष ,निवासी बेलछ टोला टेकमा थाना चोपन लकड़ी काटने के लिए बीते शुक्रवार को मंगलेश्वर पहाड़ी पर गए थे जहाँ वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।आज घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर दोनों शवों पंचनामा की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।