gtag('config', 'UA-178504858-1'); मनरेगा के कार्यो को क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा कराए जाने के लिए सदन में उठाएंगे मुद्दा - विनीत सिंह - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

मनरेगा के कार्यो को क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा कराए जाने के लिए सदन में उठाएंगे मुद्दा – विनीत सिंह

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी/ सोनभद्र| ब्लॉक परिसर में आयोजित प्रधानगणों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह में एमएलसी विनीत सिंह ने कहा कि पूरे जनपद के 123 ग्राम प्रधानों के खिलाफ सीमेंट बेंच घोटाले में जांच चलाया जा रहा था , मैंने अधिकारियों को फोन कर कहा था कि ग्राम प्रधान टेक्निकल नहीं होते है ,इसकी रिकवरी के लिए ग्राम सेक्रेटरी , जेई , डीपीआरओ जिम्मेदार है|

ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे से आप से सतर्क रहें बिना लिखित में लिए किसी भी कार्य पर भुकतान ना करें ,आप बड़े मुश्किल से प्रधान चुनकर आते है| वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य कहते है कि हमलोगों से मनरेगा से कार्य नहीं कराया जा रहा आलम यह है कि वे एक हैंडपम्प भी नहीं बनवा सकते, क्षेत्र पंचायत सदस्य यह जान ले कि यहां मनरेगा सीबीआई जांच में है इस कारण यहां का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा नही कराया जा रहा , अधिकारी डरे हुए है, अन्य जनपदों में यह शुरू है ,मनरेगा के कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा करवाया जाए इसके लिए हम सदन में मुद्दा उठाएंगे |कहा कि एक बात यह भी देखने को मिलती है कि छोटे ग्राम सभा जहाँ तीन लाख बजट है वहां सवा दो लाख वेतन में चला जाता है ,मैने मुख्यमंत्री जी को लिखकर दिया कि वेतन की व्यवस्था अलग से कराया जाए|उन्होंने प्रधानों को सुझाते हुए कहा कि प्रधान ईमानदारी से गांव का विकास कराए तो अगले चुनाव में भी उनकी निश्चित जीत होगी| एक समय था जब सोनभद्र में नक्सलवाद चरम पर था ,तो मैंने कहा था कि नक्सलवाद सिर्फ विकास से दूर हो सकता है अब यहां सब कुछ बदल गया है|भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है ,नमामि गंगे के तहत केवल व मिर्जापुर व सोनभद्र को 10 हजार पांच सौ करोड़ का बजट दिया है| जिससे जल्द ही ग्रामीणों को हरघर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा|
विशिष्ट अतिथि राजू कनौजिया जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर ,ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी, मोहन कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह , जुबेर आलम ,बीडीओ मनीष मिश्रा ने अपने विचार रखे|
इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों ने बारी बारी से मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुक्ष भेंट कर सम्मानित किया|कार्यक्रम के अंत मे क्षेत्र पंचायत के बैठक में मुख्य एजेंडों पर चर्चा हुई व पिछले कार्रवाई की पुष्टि की गई | कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया|
इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह,धीरज सिंह, भूपेंद्र सिंह,राजन सिंह , डॉ गौरव सिंह एडीओ पंचायत समर बहादुर, पूर्व जज राजन चौधरी, मनीष जायसवाल, कुंदन कुमार, रमीज आलम, राजन सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव, बीडीसी संघ अध्यक्ष प्रेम चंद गुप्ता, नकछेदी यादव,राकेश केशरी के साथ भारी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close