gtag('config', 'UA-178504858-1'); क्या हो रहा है? अनियंत्रित ट्रैक्टर घर मे जा घुसी, रफ्तार पर कोई अंकुश नही। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

क्या हो रहा है? अनियंत्रित ट्रैक्टर घर मे जा घुसी, रफ्तार पर कोई अंकुश नही।

विंढमगंज – सोनभद्र
पप्पू यादव – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

  • – नही था घर पर कोई, दीवाल ढहने को छोड़कर जनजीवन सुरक्षित।
  • – 50 हजार तक नुकसान – गृह स्वामी।

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा व धरतिडोलवा के बॉर्डर पर स्थित रोड से सटे बने घर मे चतर्गुन पासवान अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके मकान में आज एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस जाने के कारण काफी हद तक मकान धराशाई हो गया।

  • कोई नही था घर पर –

समय पासवान परिवार के अनुकूल था कि सभी सदस्य धान की रोपाई करने गए हुए थे। तस्वीर देखकर आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं, किस तरह ड्राइवर की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी। वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को घेरे रखा और स्थानीय प्रशासन के आने का इंतजार कर रही थी।

  • तेज गति से ट्रैक्टर चलाने का राज क्या ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार धरतीडोलवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र पासवान ने मौके पर बताया कि आज 10 अगस्त दोपहर बाद लगभग 3:00 बजे बीते कई दिनों से लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर निर्माणाधीन रेलवे की पुलिया में धरतीडोलवा ग्राम पंचायत स्थित पिपरहवा बंधी के पेटी से जेसीबी लगाकर मोरम का उठान करके भराव में लगे हुए हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस काम में लगे लगभग आधा दर्जन ट्रैक्टर चालक अपना ज्यादा चक्कर लगाने के लिए इतनी तीव्र गति से ट्रैक्टरों को गांव के रोड पर दौड़ाते हैं , कि कभी भी कोई बड़ी हादसा होना आम बात है।

  • ड्राइवरों को पहले भी धीरे चलने हेतु कहा जा चुका है-

कई बार इन ड्राइवरों को भी रोक करके बताया व समझाया गया है, कि यह गांव का रोड है तथा गांव में बच्चे जानवर रोड पर अक्सर बरसात के दिनों में घूमा करते हैं इसलिए आप सभी लोग धीमी गति से ट्रैक्टर चलाया करें।परंतु रेलवे के ठेकेदार के दबंगई के कारण ही आज चतुर्गुन पासवान के घर में ट्रैक्टर तेज गति के साथ घुस गया जिसके कारण बना बनाया 4  रूम धराशाई हो गया।

गृह स्वामी ने कहा कि ट्रैक्टर के कारण लगभग 50 हजार का नुकसान हम गरीब परिवार को इस बरसात में हुआ है, जो अपूरणीय क्षति है । ट्रैकर को रोके रखने में गांव के ही के लखन पासवान, सुमेर राम, लालमन पासवान, सोबरन निराला, मनोज यादव,दीपक गुप्ता, रामलखन पासवान सहित गांव के दर्जनों लोग ट्रैक्टर को घेर कर रखे हुए थे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close