gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी- करहिया:- क्या कोरोना के साथ-साथ जल संकट बनेगी जानलेवा..? - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी- करहिया:- क्या कोरोना के साथ-साथ जल संकट बनेगी जानलेवा..?

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

दुद्धी/सोनभद्र- सोनप्रभात

  • चुआड़ से पानी पीने को मजबूर करहिया के गरीब परिवार।

“अभी तो हम कोरोना जैसी भयंकर महामारी से ही निजात नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम किसी और समस्या का निजात कैसे ढूंढे.? कहा जाता है,कि जल ही जीवन है लेकिन जहाँ इस जीवन रूपी जल की ही समस्या हो तो उससे कैसे उभरें?

कुछ चुनिंदा गांवों में जो पहाड़ी क्षेत्र पाए जाते हैं वहाँ पर पानी की समस्या बढ़ती ही जा रही है।साल के कुछ महीने तो जैसे तैसे गुजर जाते हैं लेकिन जैसे जैसे गर्मी आती है वैसे वैसे पानी की समस्या बढ़ती ही जाती है।
एक ऐसा ही गाँव है करहिया जो दुद्धी विकास खण्ड में आता है। तहसील से 25/30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, वहाँ पर तो पानी की इतनी समस्या है,कि लोग बूँद बूँद के लिए मोहताज होने लगे हैं।

उसी के आसपास बरगवां, मजरा तथा बासीन गाँव आते है वहाँ पर भी पानी की समस्या बताई जा रही है।
क्षेत्र का भ्रमण कर रहे चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि व क्रय विक्रय चेयरमैन रामेश्वर रॉय ने देखा कि एक छोटी सी बच्ची एक बहुत ही दुर्लभ चुआड़ से पानी निकालने की नाकाम कोशिश कर रही थी।पूछने पर उसने बताया कि यहां किसी भी प्रकार की जल आपूर्ति को लेकर कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है।उसने बताया कि पूरे साल वो इस समस्या से लड़ते रहते हैं।
समस्या को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी को इस बड़ी दुर्गति से अवगत कराया और ग्राम प्रधान को भी सतर्क किया कि आइंदा ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
भाजपा के कार्यकर्ता सुरेंद्र अग्रहरि और रामेश्वर रॉय ने जल्द ही गाँव वालों को इस समस्या के समाधान करने का आस्वासन दिया।

सोनप्रभात न्यूज एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं और टाइप करें-  Sonprabhat. 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close