gtag('config', 'UA-178504858-1'); एस ए यादव कंपनी के तथाकथित दलाल,द्वारा ईमानदार दरोगा को धमकी देना पड़ा गया भारी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

एस ए यादव कंपनी के तथाकथित दलाल,द्वारा ईमानदार दरोगा को धमकी देना पड़ा गया भारी।

  • पाले हुए गुंडे को छुड़ाने को लेकर बीना पुलिस से हुई नोकझोंक।

सोनभद्र – सोनप्रभात- वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना अंतर्गत बीना एनसीएल बीना कॉलोनी में बीते मंगलवार की देर रात तक जन्मदिन पार्टी में डीजे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक लोगों को हिरासत में ले लिया गया। शेष अन्य पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गये जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।पुलिस के मुताबिक देर रात तक कॉलोनी परिसर में जन्मदिन पार्टी मना रहे कंपनी के तथाकथित दलाल के गुर्गो द्वारा शराब के नशे धुत होकर जमकर मारपीट किया, पुलिस ने बांसी निवासी विकास पुत्र रामनारायण सिंह व बीना कालोनी निवासी प्रिंस सिंह पुत्र प्रवीण सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। कुछ ही देर बाद कम्पनी का बड़े पैमाने का दल्ला चौकी पर पहुँच कर अपना रौब झाड़ने लगा। आदेशात्मक भाषाओं का प्रयोग करते हुये प्रिंस को छोड़ने का दबाओ बनाने लगा।ईमानदार दरोगा ने बगैर परमिशन के डीजे बजाने का उल्लेख किया मन बढ़े दल्ले ने भड़क उठा और कहा की मै थाने चौकी मे लाखो रुपये महीना देता हूँ और मेरा ही भाई भतीजा जेल चला जाये तो क्या फायदा ऐसा बहुत दरोगा देखा हूँ। देख लूँगा कैसे चौकी चलातें हो। आक्रोशित दरोगा अपने धैर्य का परिचय देते हुये चौकी से उठ कर चले गये। बुधवार की सुबह गिरफ्तार दोनो युवको को शांति भंग में चालान कर दिये।जन्मदिन पार्टी में बिना परमिशन के लगाए डीजे सिस्टम को अपने कब्जे में ले लिये है तथा फरार युवकों की तलाश जारी है।दल्ला के चिहाड़ व कैसे चौकी चला लेते हो की धमकी के बाद भी ईमानदार दरोगा उक्त युवकों को नही छोड़ा जो चौराहों पर चर्चा का कौतूहल बना है।ये दल्ले अपने तो जाएंगे साथ मे कथिक कम्पनी को भी ले डूबेंगे,बड़ा सवाल आखिर यह दलाल क्यों देता है बीना चौकी में पैसा,अगर पैसा देता है तो क्या इसके गुर्गे खुले सांड की तरह गुंडई करेंगे। क्यों कि योगीराज में गुंडा माफियाओं का जगह केवल सलाखों के पीछे हैं। सूत्रों को माने तो पूर्व में सोशल मीडिया पर पत्रकार को कंपनी के दलाल के गुर्गों द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी किया गया था। आखिर क्यों नहीं,शक्तिनगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई पुलिस अधीक्षक एवं उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद भी क्यों नहीं शक्तिनगर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई कहीं न कहीं कथाकथित कंपनी के दलाल द्वारा शक्तिनगर पुलिस को भी लॉलीपॉप देखकर तो नहीं बैठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close