शाश्वत जीवन जीने का रास्ता महात्मा गांधी ने विश्व को दिखाया – रामदुलार सिंह गौड़ विधायक

- विधायक ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का उद्घाटन!
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील क्षेत्र अंतर्गत गोविन्दपुर बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में रविवार को दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोंड ने गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उन्हें चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर आश्रम और मिशन समृद्धि के माध्यम से आयोजित सामुदायिक विकास कार्यक्रमों के लिए पंचायत रिसोर्स पर्सन कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन किया और कहा कि गांधी ,दुनिया के लिए शाश्वत जीवन जीने की राह बता गए है।हमारी सभ्यता,संस्कृति,और सामाजिक जीवन उनके विचारों पर आधारित हो ऐसा प्रयास हम सब को करना है।कहा की हमारा देश कृषि प्रधान है जो ग्राम पंचायत के माध्यम से शसक्त हो सकता है इसके लिए जरूरी है की अंतिम व्यक्ति को प्राथमिकता दे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं के स्थायी निदान के लिए बनवासी सेवा आश्रम समाधान के आधार है।

पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को हम सब मिल कर दूर करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने बताया की रिहद जलाशय में पारा होने को लेकर सबकी चिंता है मैने मुख्यमंत्री से मिल कर उन्हे समस्या से अवगत कराया है और मांग की है कि जलाशय के बदले कनहर बांध से नमामि गंगे परियोजना के तहद हर घर नल जल योजना का पानी दिया जाए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है।उन्होंने खादी उत्पादन केंद्र भी देखा और गांधी जयंती पर खादी खरीदी। इस दौरान गांधी के जीवन पर आश्रम कार्यकर्ताओं ने गोष्ठी के माध्यम से विचार रखे। साथ ही श्रम दान और सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।मौके पर शुभा प्रेम,विमल सिंह,जगतनारायण विश्वकर्मा ,देवनाथ भाई, नीरा बहन, बबई गोंड, मोहर लाल,जीत सिंह,आशीष बिट्टू, केवला भाई अशोक मौर्या, होरी लाल पासवान आदि उपस्थित रहे।