gtag('config', 'UA-178504858-1'); म्योरपुर : पांच हजार मीटर लम्बी छः सौ मीटर चौड़ी होगी हवाईपट्टी। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

म्योरपुर : पांच हजार मीटर लम्बी छः सौ मीटर चौड़ी होगी हवाईपट्टी।

  • पीडब्ल्यू डी एवं राजस्व कर्मी लगे जद में आने वाले घरो के मूल्यांकन में।
  • म्योरपुर गांव का नाम कागजो में ही न सिमट कर रह जाए।
  • ग्रामीणों को सताने लगी विस्थापन की चिंता।

म्योरपुर/सोनभद्र – पंकज सिंह / सोन प्रभात

म्योरपुर । हवाई पट्टी विस्तारीकरण के तीसरे चरण के अधिग्रहण में आने वाली भूमि 700 एकड़ मूल्यांकन की शुरुआत शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी एवं राजस्व कर्मियों के द्वारा कार्य शुरू कर दी गई है बता दें कि अब हवाई पट्टी 1968 मीटर से बढ़कर पांच हजार मीटर व चौड़ाई 600 मीटर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं यदि ऐसा हुआ तो म्योरपुर गांव का नाम कागजों पर ही सिमट कर रह जाएगा। बताते चलें कि विस्तारीकरण के जद में आने वाले छः गांव बलियरी,म्योरपुर, कुंडाडीह,हरहोरी,करकोरी बभनडीहा गांव जद में आने की सम्भावना है, शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बलियरी गांव से भूमि व मकान का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन पहले बताये कहा से कहा तक कि भूमि 700 एकड़ में हवाईपट्टी के जद में आएगी हमे विस्थापित किया जाएगा तो उसका मानक क्या होगा 1954 में हम रिहन्द बांध बनने के समय एक बार विस्थापत हो चुके है,अगर हमे सरकार पुनः विस्थापित करेगी तो उसका क्या मानक होगा।बता दे कि मूल्यांकन कार्य शुरू होते ही छोटे छोटे ब्यापारी खासे परेशान देखे गये।सब के जबान पर यही बात थी अब हम कहा जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close