उत्तर प्रदेश में भी चार कफ सिरप को लेकर अलर्ट घोषित।

लेख:- आशीष गुप्ता
(सोर्स सोशल मीडिया)
WHO के द्वारा असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद हरियाणा की फार्मा कंपनी मेडेनफार्मास्यूटिकल लिमिटेड द्वारा निर्मित चार कफ सिरप को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये चार कफ सिरप हैं:-
1#प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, 2#कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप,
3#मकॉफ बेबी कफ सिरप और 4#मैग्रीप एन कोल्ड।

भारत में बने कफ सिरप से अफ्रीकी देश के गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के दावे पर सरकार ने अपना कड़ा रूख अपनाते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं FSDA के अनुसार ये चारों कफ सिरप सिर्फ निर्यात के लिए हैं। उत्तर प्रदेश में इनकी बिक्री नहीं होती है लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर ड्रग इंस्पेक्टरों को इसके जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। और जहां से भी यह कफ सिरप मिलें, तुरन्त उन्हें जब्त कर लिया जाए। इन कफ सिरप के मिलने पर एक तो नमूने की रिपोर्ट के आधार पर और दूसरी बिना अनुमति के बिक्री करने के लिये कार्यवाही की जाएगी।
आपको बताते चले कि WHO ने कहा है कि चारों सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा ठीक नहीं पाई गई है। इसके कारण पेट दर्द, पेशाब न आने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति सही न रहने जैसी कई अन्य दूसरी और भी समस्याएं होने लगती हैं। और गुर्दे को गंभीर नुकसान शामिल हैं। इनके कारण मरीज की मृत्यु तक हो सकती है।