डुमरा मलिया नदी में शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।

विंढमगंज – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विंढमगंज सोनभद्र/थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरा में शुक्रवार के दिन दोपहर करीब 1:00 बजे मलिया नदी के किनारे 60 वर्ष महिला का शव मिलने से ग्रामीण जनता में सनसनी फैल गई जानकारी के मुताबिक डुमरा निवासी कबूतरी देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी राम लखन भुईया गुरुवार को दोपहर में किसी काम से बाहर निकली थी शाम तक महिला वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने अपने आसपास के लोगों से पूछताछ और पता लगाया परंतु नहीं पता चला शुक्रवार को दोपहर मलिया नदी मे मछली मारने ग्रामीण गए तो पानी में एक महिला का शव देखा और उसकी जानकारी ग्राम प्रधान रामनाथ को दी ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीण जनता भी मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान डुमरा निवासी कबूतरी देवी पत्नी राम लखन भूमिया के रूप में किया गया।

विंढमगंज पुलिस के टीम ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया
विंढमगंज थाने के उपनिरीक्षक अशरफ खान ने बताया कि परिजनों की ओर से इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर हमारी पुलिस टीम कार्रवाई करेंगी l