gtag('config', 'UA-178504858-1'); वनाधिकारियों के मिली भगत से वन भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

वनाधिकारियों के मिली भगत से वन भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा।

 

  • जंगल राज का काला सच , ग्रामीणों ने की जांच की मांग

आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी 
लिलासी – सोनभद्र (सोनप्रभात)

दुद्धी ब्लॉक अंतर्गत सरडीहा गांव में वनभूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार वनाधिकारियों की मिली भगत और पैसे लेकर वनभूमि पर अवैध जोत कोड़ (कब्जा) किया जा रहा है। सरडीहा ग्रामीणों की माने तो जिस जगह पर पहले से पेड़ पौधे है वहाँ वन लगाए जा रहे है, जबकि जहाँ पर पहले से ही अवैध कब्जा है उस पर वन्य अधिकारी तथा सम्बंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।


वहीं ग्रामीणों का कहना है, कि यदि वन लगे तो वन विभाग के सम्पूर्ण भूमि पर लगे अन्यथा सभी ग्रामीणों को जगह दिया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी भगत वन वाचर , बन्धु वन वाचर और जमुना यादव उर्फ भिखमन यादव पैसे लेकर मौके पर उपस्थित होकर वन भूमि पर चंद पैसा लेकर कब्जा करवा रहे है। ग्रामीणों ने डीएफओ रेनुकूट सोनभद्र के नाम एक शिकायत पत्र भी लिखा है। शिकायत कर्ता ग्रामीणों में लखपत, रामप्रसाद, बासदेव, रामस्वारथ, जगदीश लोरिक,अमरनाथ, रामखेलावन,सुरेंद्र यादव , राजेश, देवलाल आदि सरडीहा के ग्रामीण मौजूद रहे।

सोनप्रभात हरदम सच के साथ – डाउनलोड करे सोनप्रभात मोबाइल एप्लीकेशन –सोनप्रभात

Tags
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close