‘आइलाज’ की बैठक में गूंजेगा अधिवक्ता हितों का मुद्दा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| ‘आइलाज ‘की एक दिवसीय बैठक 16 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में होगी|उक्त आशय की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सिविल बार ऐसोसिएशन दुद्धी के अध्यक्ष तथा ( आइलाज) के राष्ट्रीय कमेटी सदस्य प्रभु सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश की अधिवक्ता भाग लेंगे|
इस बैठक में कानून का राज स्थापित करने में अधिवक्ताओं की भूमिका,अधिवक्ता कल्याण निधि में राज स्थान सरकार की तरह प्रत्येक अधिवक्ता को 15 लाख रुपये दिए जाने ,एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने | प्रदेश में न्याय पालिका में सभी रिक्त पद जज व कर्मचारियों को तत्काल भर जाने ,संविधान न्याय पालिका लोकतंत्र पर बढ़ रहे फांसीवादी अमला के प्रति जन जागरण करने आदि सभी ज्वलंत विषयो पर प्रमुखता व गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श तथा ठोस निर्णय लिया जाएगा|