gtag('config', 'UA-178504858-1'); छात्र शक्ति कंट्रक्शन कम्पनी ने बाटी गरीबों में इमदाद। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

छात्र शक्ति कंट्रक्शन कम्पनी ने बाटी गरीबों में इमदाद।

खलियारी/सोनभद्र
वेदव्यास सिंह मौर्य – सोनप्रभात

नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के गांवों में छात्र शक्ति कंट्रक्शन कंपनी ने जरूरत मंद लोगों के घर घर जाकर राहत सामग्री का वितरण किया जो सराहनीय है।

देश कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रहा है, इससे निजात पाने के लिए सरकार ने लाक डाऊन किया हुआ है। इस संकट के दौर में कुछ मेहनत कस गरीब मजदूर वृध्द व असहाय लोग जिनको भोजन समाग्री की आवश्यकता दिखी तो न चंदा न किसी से आर्थिक सहयोग लिए बिना स्वयं का 100 पैकेट राहत सामग्री( पांच किग्रा चावल,तीन किग्रा आटा, तीन किग्रा आलु,एक किग्रा दाल ,500 ग्राम तेल ,नमक, हल्दी ,मशाला एक एक पैकैट, और एक पीस साबून) को लेकर क्षेत्र में वर्षों से सड़क निर्माण की कार्य करने वाली कम्पनी छात्र शक्ति कंट्रक्शन के मैनेजर राजकुमार सिंह मास्टर साहब ने राहत सामग्री लेकर क्षेत्र जंगल व पहाड़ी क्षेत्र के गाव बड़ेला ,महुली, खोडेला, सूअरसोत  , चड़गड़ा, मड़पा गांव में पहुँचे ।

वहाँ के जरूरत मंद लोगों को प्रवीण सिंह ब्लाक प्रमुख नगवा के हाथों से बितरण कराया। इस दौरान श्री सिंह ने लोगों से अपील किए की आप सब लोग कोरोना वायरस के गति को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गये लाक डाऊन का पालन करते हुए गाव घर गल्ली में सामाजिक दूरी बनाए रखे और हाथों को 24 घंटे में दस बीस बार धोऐ मुंह को हमेशा गमच्छा से ढंक कर रखे ताकि कोरोना वायरस को मात दिया जा सके।

साथ ही इस मौके पर सुर्य प्रताप सिंह समाज सेवी महुली चौकी प्रभारी महुली सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close