मुख्य समाचार
पक्का दिवाल तोड़ कर बाक्स सहित 25000रुपए की चोरी।

सोनभद्र,सोनप्रभात,-वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में पक्का मकान की दिवाल तोड़कर बाक्स सहित 25000, रुपए की चोरी का मामला सामने आया है।बतादें कि अरविंद कुमार उर्फ बुल्लू पुत्र मुन्नी जायसवाल निवासी जसौलियां की खलियारी बाजार में संजय पाण्डेय के मकान में थोक सब्जी खरीदने की आढ़त है। मंगलवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। बुधवार की सुबह जब अपनी दुकान खोले तो पीछे की दिवाल टुटी हुई थी और रुपए का बाक्स गायब था।अगल बगल के लोगों को दिखाने के बाद थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई गई है। रायपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुला कर जानकारी ली जा रही है।