छठ महापर्व के पूर्व घाटों पर साफ सफाई की तैयारियां जोरों पर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र प्राचीन शिवाजी तालाब छठ महापर्व के पूर्व घाटों की साफ-सफाई रंग रोगन युद्ध स्तर पर नगर पंचायत दुद्धी द्वारा किया जा रहा है, जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी जहाँ अग्रणी भूमिका में रहकर पूजन सामग्री आदि निशुल्क वितरण का कार्य करती है,वही उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल , स्वर्णकार संघ , कांस्यकार समाज भक्तजनों को सुविधाओं को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।

युवाओं का जोश भी इन दिनों आस्था के महापर्व पर हाई है रामनगर में चन्द्रवंशी समाज व स्वर्णकार समाज सहित विभिन्न लोग पावन पर्व के मद्देनजर उपयोग में लाने वालीं मैंट आदि की साफ सफाई स्वयं कर पुण्य के भागी बन रहें है, प्राचीन शिवाजी तालाब पर सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी, राजू शर्मा, अजय कुमार चन्द्रवंशी , बबलू कश्यप, रोहित चन्द्रवंशी, राजकुमार सोनी, बीरेंद्र अग्रहरी आदि लोगों द्वारा तालाबों की साफ-सफाई स्वयं कर रहे हैं, पर्यटन का केंद्र कैलाश कुंज पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन कुमार जयसवाल, प्रभाकर प्रजापति, शिव शंकर, गणेश प्रसाद जयसवाल एवं मंदिर के प्रबंधक डॉ लवकुश प्रजापति ने स्वयं साफ सफाई कई घंटों तक युद्ध स्तर पर किया।

उधर हिरेश्वर महादेव मन्दिर के प्रबंधक रविंद्र कुमार जयसवाल हनुमान मंदिर के प्रबंधक कमलेश मोहन आदि जी व्यवस्थाओं को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहें हैं l आसपास क्षेत्रों में भी पावन पर्व को लेकर उत्साह जबरजस्त देखा जा रहा है l