बृहद गौशाला चोपन में लगातार गायों के मरने से भाजपा मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने धरना

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र – चोपन थाना अन्तर्गत चोपन गांव में चले रहे बृहद गौशाला में आये दिन मर रही गाय को लेकर शिकायते चल रही थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह व जिलापंचायत जुगैल प्रतिनिधि संजीव कुमार त्रिपाठी तथा भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा अनियमितता को देखते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।

जहां चोपन थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद रहे गौशाला पर दिवाली के एक दिन पहले चार गायों के मरने की समाचार छपने के बाद क्षेत्रों में सनसनी की खबर फैल गई तथा सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं होने लगी इसको देख बीजेपी कार्यकर्ता चोपन के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह व जिला पंचायत सदस्य जुगैल प्रतिनिधि संजीव कुमार त्रिपाठी तथा अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया जिनके सामने ही 2 गायों को मृत पाया गया तथा दो से तीन गाय तत्काल मौजूदा स्थिति में ही अपने प्राणों को त्याग दिये कुछ बछड़ों को भी देखा गया जहां देखने को मिला कि कौवे मरने के बाद उन्हें नोच रहे हैं जो स्थिति देखकर सभी लोग दंग रह गए।

गाय बछड़ों के मरने के बाद गौशाला प्रांगण में ही उन्हें लगभग 3 फीट गड्ढे खोदकर के गाड़ी दिया जा रहा है गाड़ने के बाद जो मिट्टी उस में पड रही है जिसको कुत्ते सियार और तरह-तरह के जानवर आ करके हटा करके मांस नोचना शुरु कर दे रहे हैं जिससे सड़ने के बाद पूरा माहौल बदबू में भरा हुआ है इस तरह की गंदगी और माहौल को देखकर अन्य गांय पर भी शंका जताई जा रही है कि ऐसी स्थिति से अक्सर बीमार होती ही रहेगी और मरती भी रहेंगी।

मौके पर पहुंचे एसडीएम ओबरा ने जायजा लिया । वही कार्यकर्ताओ ने गौशाला के जिम्मेदार व डॉक्टर को निलंबित करने की मांग चलती रही। जिसमे उपजिलाधिकारी ओबरा ने बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दिया जाएगा। जिसपर जांच कर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर चोपन धनाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत भी मौजूद रहे