gtag('config', 'UA-178504858-1'); आस्था का जनसैलाब के बीच महापर्व छठ पर उगते सूर्य देवता को अर्घ्य देखकर लोकमंगल की कामना किया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

आस्था का जनसैलाब के बीच महापर्व छठ पर उगते सूर्य देवता को अर्घ्य देखकर लोकमंगल की कामना किया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • विधायक निधि से दक्षिणी छोर पर घाट बनाने की माननीय विधायक रामदुलार गोंड ने की घोषणा।
  • व्रत धारी माताओं के लिए पूजन में कई संस्थाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा।

दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय प्राचीन शिवाजी तालाब, कैलाश कुंज मल्देवा, हींरेश्वर महादेव मंदिर व हनुमान मन्दिर व सूर्य मन्दिर ग्राम बीडर सहित आसपास के क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ पर घाटों पर हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा, अंतः करण की शुद्धता एवं वाह्य शुद्धता के निश्चल मन भाव से समस्त मंगल कामनाओं की पूर्ति का कारक छठ मैया की पूजा में विहंगम दृश्य घाटों पर देखने को मिला, भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़े दूर दूर से लोग आकर पावन पर्व में हिस्सा लिया l बांस के बने सूप की मान्यता अनुसार वंश को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है, प्रकृति की उपासना का सनातन संस्कृति में अद्भुत त्यौहारों की भूमिका से बरबस ही लोक आस्था के साथ लोंग जुड़ जाते हैं , काशी से पधारे विद्वान् पंडो द्वारा कल सूर्यास्त को व प्रातः उगते सूर्य के सानिध्य में गंगा आरती पुष्प धूप दीप नैवेद्य के साथ किया l कल सायं खरना से शुरू पर्व नहाए खाए अस्ता आंचल सूर्य को अर्घ्य, व डाला छठ पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आज व्रत धारी माताओं बहनों का मानो संपूर्ण मनोरथ पूर्ण हो गया हो l सविता देवता भी मानों सरिता तट पर सभी को आशीर्वाद प्रदान भक्तों को मानो कर रहे थे l घाटों पर साष्टांग दंडवत करते व्रत धारी पहुँचे तो आस्था हिमालय सरीखे ऊंचाइयों की चोटी मानों छू रहा था, युवाओं द्वारा मैट की साफ सफाई पल-पल व्रत धारी लोगों के लिए किया जा रहा था l स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित पूरी रात भक्ति से सराबोर गीतों का प्रस्तुतीकरण कलाकारों द्वारा दुर्गा जागरण में किया गया ।

लोक आस्था के महापर्व में जय बजरंग अखाड़ा समिति जहां पूजन का सभी सामग्री निः शुल्क व्रतधारी माताओं बहनों को करा रही थी, वही जिला उद्योग व्यापार मंडल सहित व्यापारियों द्वारा पांडालो की व्यवस्था सहित जगह-जगह आस्था का पावन पर्व में कोई केला तो कोई नारियल, प्रसाद आदि स्टाल लगाकर व्रत धारी माताओं बहनों को उपलब्ध करा रहे थे l वहीं महाप्रसाद मां काली सेवा समिति, जय हिन्द क्लब आदि द्वारा हलुवा चना भक्तों को भेंट किया गया l क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गौड़, ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी, पूर्व विधायक रूबी प्रसाद, पूर्व जिला जज राजन चौधरी, अभय सिंह आदि गणमान्य लोग भी घाट पर पहुंचे l विधायक निधि से तालाब के दक्षिणी छोर पर घाट का निर्माण कराए जाने की ऐतिहासिक घोषणा की गई l जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरी, महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार कसेरा, सूरज देव सेठ, मौजूद रहे,जबकि संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल जौहरी, सुनील जायसवाल,आलोक कुमार अग्रहरी, व अविनाश गुप्ता, द्वारा किया गया।

 

जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा समस्त पूजा समितियों,प्रशासन, मिडिया का अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया lउधर कैलाश कुंज में मंदिर के प्रबंधक डॉ लवकुश प्रजापति, ग्राम प्रधान सीता जयसवाल पति निरंजन जयसवाल, वार्ड सदस्य गणेश लाल जयसवाल,माया देवी,पुष्पा भारती, सरस्वती देवी,पानमती देवी, जमील अहमद,प्रभाकर प्रजापति, होरिला देवी, रुखसाना बेगम,जुलेखा, अवधेश, रजत रंजीत सहित उमा शंकर प्रजापति, दयाशंकर प्रजापति, गोपाल प्रजापति आदि आस्था व निष्ठा समर्पण भाव से सहयोग व्रतधारी लोगों का कर रहे थे l हीरेश्वर महादेव मंदिर, हनुमानमन्दिर, सूर्य मन्दिर बीडर में रविंद्र कुमार जयसवाल, कमलेश मोहन, सोनू, राम मनोहर नोरके ग्राम प्रधान सुरेशचंद आदि प्रबुद्ध जन व्यवस्था को चार चांद लगाने में लगे रहे ।

प्राचीन शिवाजी तालाब पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु चिकित्सा प्रभारी शाह आलम अंसारी, चिकित्सक डॉ संजय कुमार गुप्ता, एल टी सीताराम द्वारा निशुल्क दवा उपचार भी भक्तजनों का किया गया l चप्पे-चप्पे पर निगहबानी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर महिला पुरुष पुलिस एवं पीएसी के जवान अराजक तत्वों पर चौकस थीं l जिसका निरीक्षण आला अधिकारी एडिशनल एसपी, ए डी एम सोनभद्र,उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र कुमार मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी श्रीकांत राय, क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल, कस्बा दुद्धी चौकी इंचार्ज संजय सिंह, उपनिरीक्षक इनामुल हक, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज आदि लोग मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था का पल पल जायजा ले रहे थे l बिना किसी विघ्न के आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close