gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी एसडीएम के पहल पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केंद्र अजमेर से आये मसाले का बीज किसानों में वितरण हुआ। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी एसडीएम के पहल पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केंद्र अजमेर से आये मसाले का बीज किसानों में वितरण हुआ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र उप जिलाधिकारी रमेश कुमार के ऐतिहासिक पहल से “इसको के” अत्याधुनिक मसाला उत्पादन खेती हेतु आज अजमेर से मंगाए मसाले के बीजों को किसानों को वितरित किया गया।

उपजिलाधिकारी के पहल पर एक ओर जहां कॉले धान व गेहूँ की पैदावार के उन्नत तकनीक को अपनाकर अत्याधुनिक खेती आदिवासी बहुल क्षेत्र में कराया जा रहा है , वहीं लाभकारी मसाले के उत्पादन से आत्मनिर्भर एवं कृषि के क्षेत्र में एक अलग मुकाम बनाने का एक सुनहरा अवसर के रूप में किसानों को बेहतर भविष्य के आधार का मजबूत बीजारोपण परिक्षेत्र अंतर्गत किया जा रहा है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी,म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़ की उपस्थिति में किसानों से उन्नत खेती के बारे में चर्चा की गई l

इस मौके पर किसान पन्नालाल, शिव शंकर, अनिल कुमार, गौरी शंकर कुशवाहा , अशर्फी, ह्रदय, जगदीश, अशोक, सुशील, विकास, शिवकुमार, जगन्नाथ, हरे राम, राधेश्याम, विद्या , बासुदेव प्रदीप आदि प्रगतिशील किसान को मौके मसाले की उन्नत बीज उप जिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा प्रधान कराया गया l आने वाला समय प्रगतिशील किसानों के लिए उज्जवल भविष्य लेकर आएगा इस बात में कोई संदेह नहीं l

प्रगतिशील किसान श्री गौरी शंकर कुशवाहा ने बताया कि इस वर्ष’ख्याति’नामक शुगर फ्री आलू की प्रजाति के बीजों को किसानों को बांटा जा रहा है ।इसके अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त उन्नतशील सरसों के बीजों को भी बांटा जा रहा है । पिछले वर्ष मक्के का बीज किसानों को बांटा गया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close