मुख्य समाचार
गुलालझरिया ठेमा नदी से अवैध बालू खनन कर परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर को किया सीज।

दुद्धी – सोनभद्र जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी। बघाडू वन रेंज के सुरक्षित वन क्षेत्र गुलालझरिया ठेमा नदी से बुधवार की भोर साढ़े तीन बजे अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने सीज कर दिया। वन विभाग की कार्रवाई से खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया। रेंजर रूप से बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली कि ठेमा नदी से कोई ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन परिवहन किया जा रहा है। टीम पहुंची और घेराबंदी कर ट्रैक्टर को दबोच लिया गया। ट्रैक्टर को सीज करते हुए सीजर की कार्रवाई डीएफओ को प्रेषित की गई।

टीम में वन दरोगा विशाल , वन रक्षक साजिद ,नकछेदी राम बीट प्रभारी ,सत्यनारायण बीट प्रभारी मौजूद रहें।