सोन नदी के किनारे पानी में उतराया हुआ मिला शव क्षेत्र में सनसनी।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र – थाना क्षेत्र चोपन के अंतर्गत ग्राम कोटा के कजरहट गांव के पास सोन नदी के किनारे आज बुधवार रात्रि लगभग दस बजे के करीब एक 30 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष का शव बहती हुई नदी के किनारे उतराया हुआ मिलने पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधेश कुमार पुत्र राम कुमार निवासी कोटा डाला ने थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से चोपन पुलिस को बुधवार की रात को सूचना दिया गया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरहट गांव के पास सोन नदी के किनारे एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 30 वर्ष का शव बहती हुई नदी के किनारे उतारकर है । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन लक्ष्मण पर्वत और चौकी प्रभारी डाला अरविंद कुमार गुप्ता मय फोर्स के साथ पहुंच कर तत्काल ग्राम वासियों और पुलिस बल की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवा कर देखा गया तो शव पर कोई जाहिरा चोट नहीं मिला शव लगभग दो दिन पूर्व का प्रतीत हो रहा है पानी में बहने के कारण शव के चेहरे आंख गाल और गर्दन के आस पास जगह-जगह जीव जंतुओं द्वारा नोच लिया गया है । शव को पंचनामा भर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम सदर मोर्चरी भेज दिया गया ।