gtag('config', 'UA-178504858-1'); गम्भीर मुद्दा : - रायपुर थाना क्षेत्र से बिहार राज्य की यातायात बंद हो। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

गम्भीर मुद्दा : – रायपुर थाना क्षेत्र से बिहार राज्य की यातायात बंद हो।

खलियारी- सोनभद्र
वीवीएस मौर्य – सोनप्रभात

  • – कोरोना के डर से बार्डर के लोग चिंतित,आवागमन पर रोक लगाने की मांग।
  • – जनपद में कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिन रात एक करके अथक प्रयास कर रहे सोनभद्र के डी0एम0 व एस0पी0 सहित शासन प्रशासन के मेहनत पर कहीं पानी न फेर दें ,रायपुर पुलिस की लापरवाही ।
यूपी – बिहार बॉर्डर पर डी0एम0 और एस0पी0 सोनभद्र।

सोनभद्र- लाक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए रायपुर थाना क्षेत्र से आधा दर्जन (पीकअप) माल वाहन बेखौफ होकर खलियारी बाजार को पार करते हुए रात्रि में दरमा, तेनुआ व बांकी मोड़ से बिहार राज्य के भभुआ (कैमूर) के लिए रोज आ जा रहीं हैं। मामले को जानते हुए भी रायपुर पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है ।आखिर बार्डर जब पूरी तरह लाक कर दिया गया है, तो मालवाहक गाड़ियां किसके इशारे पर बार्डर पार हो रही हैं।अधिकांश समाचार पत्रों मे खबर भी छप चुकी है।लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया ।बार्डर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लाकडाउन का जायजा ले चुके हैं और किसी भी दशा में आवागमन न होने पाए शक्त हिदायत भी दे चुके हैं।फिर भी आवागमन हो रहा है।रात में सरेआम वसूली हो रही है।

जबकि कैमूर जिला में आठ(पांच पुरूष और तीन महिला) कोरोना मरीज गुरूवार की रात में पाए गये हैं ।इनके सम्पर्क में आए सभी लोगों को शक के अधार पर दर्जन भर लोगों को भभुआ जिला प्रशासन ने क्वारन्टीन किया हुआ है । ऐसे माहौल और परिस्थिति में भभुआ (कैमूर) जिला में सोनभद्र जिले  के रायपुर थाना क्षेत्र से दर्जन भर मालवाहनो का आना जाना एक तरह से खतरा मोल लेने के समान ही है ।लाक डाउन की धज्जियां उड़ाना तो अलग बात है सोचिए अगर माल वाहन से आने जाने वाले एक भी लोग कोरोना संक्रमण लेकर जनपद सोनभद्र में आए तो निश्चित रूप से जिला प्रशासन के कोरोना मुक्त अभियान के अथक प्रयास में सेंध लग जाएगी और जनपद वासियों की मुसीबत बढ़ जाएगी। इस लिए समय रहते जिला प्रशासन को सतर्क रहना होगा और लाक डाउन के दौरान बिहार राज्य को आने जाने वाली हर वाहनो पर एकदम प्रतिबंध लगाना होगा। गैर जिम्मेदार थाना प्रभारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करनी होगी तब जाकर बिहार राज्य से यातायात रूकना संम्भव है ।

 

  • बिहार राज्य के कैमूर (भभुआ) जिला को सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र से रात में माल वाहनों के आने जाने की सूचना दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को दी गयी तो उन्होंने मामले को दिखवाने की बात कही।
  • यू पी सोनभद्र बार्डर से बिहार राज्य के भभुआ (कैमूर) जिला मुख्यालय की दूरी सिर्फ 55 किलोमीटर है ।

बार्डर के समीप होने के कारण रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार के इर्द गिर्द के गांवों में काफी संख्या में लोगों की नताई रिस्तेदारी होने के कारण आना जाना सदैव रहा है, लेकिन लाक डाउन के दौर में आवागमन काफी हद तक रूका है लेकिन रात में पुलिस की गश्ती व मुश्तैदी दिन की तरह नहीं रहने का फायदा उठाकर लोग आ जा रहें है और पुलिस के जानकारी में मालवाहन आ जा रहें है।

” बिहार राज्य के सासाराम की रहने वाली एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज पांच दिन पूर्व भभुआ जिला के चैनपुर में अपने बिटिया दामाद के घर आयी थी। बिमार होने पर दामाद ने इलाज कराने के लिए कोरोना संक्रमित अपने सासु माँ को लेकर भभुआ में डा बिनोद शंकर के नीजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गया इलाज के बाद संक्रमित महीला अपने घर चली गयी ।सासाराम और सासाराम में जांच के दौरान उस महिला में कोरोना संक्रमण पाए जाने पर प्रशासन हरकत में आया और उसके बेटी दामाद के घर भर लोगों की कोरोना जांच की तो परिवार के सभी आठ सदस्य(पांच पुरूष व तीन महीला) कोरोना संक्रमित पाए गये और जिला प्रशासन भभुआ सतर्कता के साथ अन्य संदिग्ध लोगों की तलाश शूरू कर दी है जो इन कोरोना मरीज के संम्पर्क में आये है।”

बड़ी बात –

“भभुआ जिला लाक डाउन पहले दौर तक ग्रीन लेवल था लेकिन लाकडाउन द्वितीय चरण के दस दिन बितते ही रेड जोन बन गया ।भभुआ जिला की तरह की घटना सोनभद्र में न होने पाए इसके लिए जिला प्रशासन को सतर्क रहना होगा जो जनहित के लिए आवश्यक है।”

सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन डाउनलोड करें, यहाँ क्लिक करें।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close