लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” द्वारा नि:शुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह का लगाया गया कैम्प।

लेख -यू.गुप्ता / सोन प्रभात
जौनपुर,लायंस क्लब जौनपुर सूरज द्वारा निशुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह का एक कैम्प लगाया गया।

यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर को होना था क्योंकि क्लब का हमेशा से यह प्रोजेक्ट प्रत्येक माह के आखरी शुक्रवार को होता है। लेकिन दीपावली और अन्य त्योहारों के कारण जांच शिविर विलंब से हुआ। हमारे एम.सी.सी एम.जे.एफ. नकेश गर्ग द्वारा घोषित वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के हिस्से के रूप में है। डॉक्टर एम.एम.वर्मा के क्लीनिक पर यह कार्यक्रम दिनांक 8 नवंबर को संपन्न हुआ। जो कि 11:00 से 2:30 बजे तक चला। इस मे 70 लोगों का नि:शुल्क जांच हुआ।

इस कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन संतोष साहू बच्चा उर्फ बच्चा, अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू, सचिव विजय कृष्ण साहू, कोषाध्यक्ष विकास साहू व त्रिपुण भास्कर, अरविंद जायसवाल, अमित कुमार साहू, सतीश चंद्र मौर्य आदि सभी लोग इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।