gtag('config', 'UA-178504858-1'); अपराध शाखा व रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के 05 अभियुक्तों को 170 किलो (01 कुन्तल 70 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमती लगभग 20 लाख रुपये) के साथ किया गया गिरफ्तार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

अपराध शाखा व रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के 05 अभियुक्तों को 170 किलो (01 कुन्तल 70 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमती लगभग 20 लाख रुपये) के साथ किया गया गिरफ्तार।


सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य


पुलिस अधीक्षक, डॉ0 यशवीर सिंह जनपद सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व स्वाट/एसओजी व सर्विलांस टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से आज दिनांक 10.04.2023 को कुटरचिन नम्बर प्लेट UP67X9091 लगी मारुती ब्रेजा कार व UP65CX1012 लगी टाटा योद्धा पीकप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरजनपदीय गैंग के 05 अभियुक्तों को 170 किलोग्राम (01 कुन्तल 70 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 20 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 187/2023 धारा 8/20 NDPS Act व धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 10.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा हिन्दुआरी करमा मार्ग पर ईश्वर प्रसाद डिग्री कॉलेज के पास से कुटरचिन नम्बर प्लेट UP67X9091 लगी मारुती ब्रेजा कार व UP65CX1012 लगी टाटा योद्धा पीकप में कुल 170 किलोग्राम (01 कुन्तल 70 किलो) मादक पदार्थ गांजा बरामद कर पांच अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।

विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम सभी आन्ध्रप्रदेश से लाकर राजन उर्फ गोलू सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह घोसवा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली के यहां लेकर जा रहे थे, पकड़े जाने के डर से हम लोगों द्वारा वाहनों के नम्बर बदल दिया जाता हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1.संतोष यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी तेजोपुर नौबतपुर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
2.वंशनारायण यादव उर्फ पप्पू पुत्र धर्मदेव यादव निवासी विसुपुर, थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
3.राहुल कुमार चौरसिया पुत्र अंगद कुमार चौरसिया, निवासी वार्ड नं0-13 इन्दिरानगर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।

  1. मोहम्मद बब्लू फारुकी पुत्र मोहम्मद शौकत फारुकी, निवासी वार्ड नं0-01 अम्बेडकर नगर सैयदराजा रेलवे फाटक के पास, थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
    5.राजा राइन पुत्र जलालुद्दीन निवासी वार्ड नं0-13 इन्दिरानगर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 170 किलोग्राम (01 कुन्तल 70 किलो) मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 20 लाख रुपये) ।
  2. कुटरचिन नम्बर प्लेट UP67X9091 लगी मारुती ब्रेजा कार व UP65CX1012 लगी टाटा योद्धा पीकप ।

गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

  1. निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र ।
    3.निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
    4.व0उ0नि0 आशीष कुमार पटेल, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
  2. उ0नि0 बालेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराह।
  3. हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
    7.हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
    8.हे0का0 नवीन चौरसिया, हे0का0 अजय मौर्या, का0 पंकज सरोज, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close