मुख्य समाचार
जनपदीय पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में कुल 14 नफर वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार।

सोनभद्र,-सोनप्रभात,-वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा बीती रात्रि में दबिश देकर कुल 14 नफर वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी।
गिरफ्तारी में थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा 02, थाना चोपन द्वारा 04, थाना रायपुर द्वारा 02, थाना जुगैल द्वारा 01, थाना घोरावल द्वारा 01, थाना रामपुर बरकोनिया द्वारा 01, थाना शक्तिनगर द्वारा 02 तथा थाना अनपरा द्वारा 01 (कुल-14 नफर वारंटियों) को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।