ब्लाक प्रमुख ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्धघाटन

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर विकास खण्ड के लीलासी गांव में रविवार को म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने कैनवास टूर्नामेंट का फीता काट व नारियल तोड़ उद्धघाटन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हो रही टूर्नामेंट के बतौर मुख्य अतिथि श्री सिंह उद्धघाटन करने के बाद खिलाड़ी से परिचाय प्राप्त कर अपने संबोधन में प्रमुख मॉन सिंह गोड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से गांव में

छिपी प्रतिभा निखरती है आवश्यक है ऐसे आयोजन समय समय पर होता रहे इसके लिये मैं आयोजन समिति को धन्यवाद देता हूं खेलाड़ीयो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज आप कैनवास से खेल रहे है कल ड्यूज से खेलेंगे इसी तरह धीरे धीरे आगे बढ़ते रहिए एक दिन ऐसा आएगा जब आप राज्य व देश के लिये खेलेंगे इस दौरान बीडीसी अनुराग ग्राम प्रधान लिलासी राम नरेश जायसवाल,समाजसेवी सुधीर कुमार,राजेंद्र प्रसाद सुनील कुमार राहुल कुमार देवेंदर मान बहादुर,आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे