महिला खिलाडियों ने अमेठी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर दुद्धी क्षेत्र का मान बढ़ाया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र 31 वीं उत्तर-प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स खेल
का आयोजन डा० भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, जनपद- अमेठी में दिनांक 12 व 13 नवंबर 2022 को दो दिवसीय संपन्न हुआ। प्रदेश स्तरीय खेल के आयोजन में सोनभद्र से कुल 8 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें पांच महिलाएं व तीन पुरुषों ने भाग लिया। दुद्धी से आई०सी०डी०एस० विभाग की संगीता वर्मा, शिक्षा विभाग से वंदना कुशवाहा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विद्यावती खरवार ने भाग लिया। इस प्रदेश स्तरीय खेल में आई०सी०डी०एस० विभाग की संगीता वर्मा ने 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक 80 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक एवं 5000 मीटर वाॅक में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कुल 3 स्वर्ण पदक अपने नाम करने पर आई०ए०एस० राकेश मिश्रा जी जिलाधिकारी अमेठी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

तथा वंदना कुशवाहा ने 400 मीटर रेस व 200 मीटर हर्डल रेस में स्वर्ण पदक एवं शॉट पुट (गोला फेक) में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा विद्यावती खरवार ने 800 मीटर रेस में स्वर्ण पदक 5000 मीटर रेस में रजत पदक तथा 200 मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद दुद्धि का नाम रोशन किया। मालूम हो कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव श्रम एवं नियोजन उत्तर-प्रदेश शासन लखनऊ, तथा समापन में श्री संजय सिंह महानिदेशक कृषि अनुसंधान परिषद उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ ने किया।
