मून स्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, चाचा नेहरू जी के योगदान पर डाला गया प्रकाश।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – पंकज सिंह – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत म्योरपुर (Myorpur) स्थित एकमात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त मून स्टार इंग्लिश स्कूल में 14 नवंबर बाल दिवस के शुभ अवसर पर धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण , पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्कान गोस्वामी द्वारा किया गया।

दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के पश्चात प्रधानाचार्या मुस्कान गोस्वामी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन शैली और उनके दिए गए योगदान को याद करते हुए बच्चों को प्रेरित होने के लिए कहा।

बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों हेतु गीत,संगीत, नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों हेतु शिक्षकों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए जहां पर विद्यालय के बच्चों ने जाकर खाने हेतु सामानों को लिया। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चे काफी खुश होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्कान गोस्वामी ने बताया कि आज का दिन बच्चों के लिए था, इसलिए हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए और उन्हें हंसाने के लिए नाटक, गीत भी प्रस्तुत किए। साथ ही बच्चों के खाने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा स्टाल लगाया गया था ।

इस दौरान विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल शिवानी कुशवाहा, कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार राय, अकाउंटेंट मुरली मनोहर यादव, पी०के० सर, संजय कुमार, आशीष गुप्ता (पी० आर० ओ०),कलावती यादव, निधि गुप्ता, श्वेता रानू, अजमेरी खातून,आफिया अनिस, कल्पना राय, जय शंकर सोनी, आलोक जायसवाल, शानू अंसारी समेत हजारों की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।