मिर्गी उपचार शिविर के लियेश्री राम डिग्री कालेज रास पहरी में शिविर कल

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के रास पहरी गांव में स्थित श्रीराम डिग्री कालेज परिसर में 19 नवम्बर को निशुल्क मिर्गी उपचार शिविर का आयोजन किया गया है,इस आशय की जानकारी देते हुए अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वाराणसी की रेनुकूट शाखा के मंत्री एस पी यादव ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा 19 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत मिर्गी उपचार कैम्प का आयोजन किया गया है,कैम्प में रोगियों को 19 नवम्बर शाम को ही पहुचना होगा तथा ओढ़ने के कपड़े साथ लाना होगा ,आयुर्वेद पद्यति से 20 नवम्बर को सूर्योदय से पूर्व दवा दे मरीजो को छोड़ दिया जाएगा,कैम्प में आये रोगियों को रात्रि के भोजन की व्यवस्था समूह द्वारा निशुल्क किया जाएगा,उन्होंने ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों,ग्रामीणों से अपील की है कि मिर्गी रोग ग्रस्त लोगों को कार्यक्रम की जानकारी सुलभ कराते हुए, अधिक से अधिक मरीजो को कैप में भेजे।