स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बच्चों को दिलाई गई शपथ।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला/सोनभद्र विकास खंड चोपन अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़रछ कंपोजिट प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय झिरगाडंडी में संच्छता अभियान चलाया गया
बच्चे देश का भविष्य हैं। यदि उनमें बचपन से ही स्वच्छता की महत्ता एवं उपयोगिता की समझ विकसित हो जाए तो वे बड़े होकर भी इसका अनुसरण करते रहेंगे। इसी तर्ज पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राएं सफाई रखने की शपथ ले रहे हैं। अभियान में प्राध्यापक, शिक्षक समेत समाज के सभी तबके के लोग शामिल हो रहे हैं। कंपोजिट विद्यालय में लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए अध्यापकों ने बच्चों को शपथ दिलाई। स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि बच्चे स्वच्छता के के संदेश को अपने घर, परिवार से लेकर समाज के लगभग प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाएंगे। आज शनिवार को स्कूल में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। इसमें बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वो अपने घर व उसके आसपास के इलाके में न गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। बच्चों ने भी उत्साह के साथ संकल्प लिया कि उनके घर या स्कूल के रास्ते में कूड़ा दिखेगा तो वो साफ करने की कोशिश करेंगे। यदि कोई सार्वजनिक क्षेत्र में कूड़ा फेंकता दिखाई दिया तो उसे इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे।