मुख्य समाचार
डाला : खनन क्षेत्र में संयुक्त टीम की जांच, खनन क्षेत्र में सन्नाटा।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के आज सोमवार को खनन क्षेत्र में लखनऊ एवं जिले की संयुक्त खनन जांच टीम के आने से मचा हड़कंप जिससे खनन क्षेत्र में सन्नाटा छा गया।

सोमवार लगभग पौने एक बजे के डाला पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित खनन क्षेत्र में लखनऊ एवं जिले की संयुक्त खनन जांच टीम के पहुंचते ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गया। क्षेत्र वही संयुक्त खनन जांच टीम के द्वारा खनन क्षेत्र में स्थित खदानों का निरीक्षण करते हुए वापस चलें गए और अल्ट्राटेक गेस्ट हाउस में पहुंची गई जहां कुछ समय के बाद अगले दौरे के क्रम तेलगुडवा के तरफ काफिला निकल पड़ी।

इस दौरान खान अधिकारी आशीष कुमार व योगेश शुक्ला मौजूद रहे।