भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीम खान के निधन पर ओबरा मण्डल प्रभारी , डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने शोक जताया।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
(दुद्धी)सोनभद्र- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीम खान के निधन पर ओबरा मण्डल के प्रभारी , डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने शोक जताया । उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ है, लगभग एक वर्ष से वह अस्वस्थ भी चल रहे थे ।अजीम खान भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे और पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।उन्होंने काशी क्षेत्र में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य करके अल्पसंख्यक समाज को जोड़कर भाजपा को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया।

ओबरा निवासी अजीम खान के निधन से पार्टी ने एक सच्चा सिपाही खो दिया है। उनके निधन पर खुदा से दरख्वास्त करता हूँ कि उन्हें जन्नत कुबूल कराये और परिवार वालो को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की क्षमता नसीब करे।