मिर्गी आने से नदी में गिरे युवक की मौके पर मौत।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र हाथीनाला थाना क्षेत्र के आज बृहस्पतिवार के सुबह एक युवक को अचानक मिर्गी आने से छटपटा ने लगा छटपटाते समय नदी में गिरा, जिसकी मौके पर हुई मौत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जयकुमार चेरो पुत्र धर्मजीत निवासी ग्राम रजखड़ थाना दूद्धी सोनभद्र ने सूचना दिया कि मेरे माता पिता वह मेरा छोटा भाई बालेश्वर उम्र करीब 32 वर्ष ग्राम बहेरा डोल थाना हाथीनाला सोनभद्र में मकान बनाकर रहते हैं कल दिनांक 23/11 /2022 को मेरा छोटा भाई बालेश्वर ने कटिया से मछली मारने , बहेरा डोल के नाला में जंगल में गया था जिसको मिर्गी की बीमारी थी मिर्गी आने के कारण छटपटा कर नाला में गिर गया नाला में गिरने से आई चोटें व पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है इस सूचना पर हाथीनाला थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर शाव को ग्रामीणों के सहयोग से पानी से निकलवा कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया ।