तेज रफ्तार टेंपो के चपेट में आने से बच्चे की गई जान।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

जुगैल सोनभद्र। थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत चोपन भरहरी हाईवे मार्ग पर एक टैंपो के चपेट में आने से एक 4 वर्षीय बच्चे की गई जान प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्णा पुत्र श्रवन केवट ग्राम आगोरी खांस का निवासी यह घटना दूपटीया मोड पर हुआ। टैम्पो के तेज रफ्तार के कारण बच्चे कि गई जान। आये दिन चोपन-भरहरी मार्ग पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। टैम्पो ड्राईबर ओवरलोड सवारी बैठा कर चलते है , इस पर पुलिस ध्यान दे दे तो दुर्घटना हो ही नही सकता। टैम्पो इतने ओबर लोड कर तेजी मे चलते है और बहुत कम लोगो के पास ड्रायवरी लाईशेन्स और ड्रायवर बीना लाईशेन्स का टैम्पो चलाते है और ओभर सवारी बैठाना बंद हो जाए तो दुर्घटना कम हो जाए। बच्चे की घटना को सुन कर ग्राम प्रधान अगोरीखांस रामप्रताप साहनी मौजूद रहे। और थाना जुगैल पुलिस ने टैम्पो व चालक को कब्जे मे लेते हुए अग्रीम कार्यवाही मे जुटी।