gtag('config', 'UA-178504858-1'); गर्भवती महिलाओं को सत्तू कम देने पर, आंगनबाड़ी के खिलाफ प्रदर्शन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारस्वास्थ्य

गर्भवती महिलाओं को सत्तू कम देने पर, आंगनबाड़ी के खिलाफ प्रदर्शन।

खलियारी- सोनभद्र

वीवीएस मौर्य – सोनप्रभात

आगनवाड़ी द्वारा गर्भवती महिलाओं को कम सत्तू दिए जाने पर सिकरवार गांव की महिलाओं ने गांव में ही आगनवाड़ी के खिलाफ प्रदर्शन किया ।

वीडियो रिपोर्ट –

#Video Report

जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत सिकरवार में गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा इस कोरोना महामारी में तीन पैकेट सत्तू वितरण करने के लिए आया हुआ है। लेकिन वहां की आगनवाड़ी कार्यकत्री शकुन्तला देवी द्वारा ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को एक -एक पैकेट सत्तू वितरित किया गया। शेष बचे सत्तू को कालाबाजारी करने के फिराक में पड़ी हुई है।

प्रदर्शन करती महिलाएं- तस्वीर: सोनप्रभात

जब गर्भवती महिलाओं ने इसका विरोध किया तो आगनवाड़ी शकुन्तला देवी द्वारा गाली गलौज कर देख लेने की बात की जाने लगी। गर्भवती महिला सोनी देवी, मीरा देवी, सीमा देवी ने बताया कि आगनवाड़ी शकुन्तला द्वारा हम लोगो को तीन पैकेट सत्तू देकर फोटो खिंचवाया जा रहा है। फोटो खिंचवाने के बाद शकुन्तला द्वारा हम लोगो से दो पैकेट सत्तू वापस ले लिया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर गाली गलौज व देख लेने की धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर आगनवाड़ी शकुन्तला के खिलाफ गांव में ही हम गर्भवती महिलाओं ने प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

प्रदर्शन करने वालो में दुर्गावती, सोनमती, उर्मिला, गुड़िया, रीमा, रीना, सुमंती आदि गर्भवती महिलाएं रही। इस सम्बंध में सीडीपीओ नगवां मीना जायसवाल से बात करे पर उन्होंने बताया कि एक गर्भवती महिला को तीन पैकेट सत्तू वितरण करना है। अगर आगनवाड़ी शकुन्तला द्वारा एक पैकेट सत्तू दिया जा रहा है , तो गलत है जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

– सोनभद्र के खबरों से लगातार बने रहने के लिए डाउनलोड करें, सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन। यहाँ क्लिक करें।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close