मुख्य समाचार
म्योरपुर यूट्यूबर नितेश मौर्य की कॉमेडी शॉर्ट फिल्म को खासा पसंद किया जा रहा है, आप भी यहां से देखें।

म्योरपुर – सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
- – लगातार नए कंटेंट बनाकर लोगो का अच्छा मनोरंजन कर रहा यह युवा ग्रामीण यूट्यूबर।
सोनभद्र जनपद के ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखने वाले म्योरपुर निवासी नितेश मौर्य यूट्यूब पर कंटेंट बनाने के लिए जाने जाते हैं, पिछले कुछ वीडियो में सोनभद्र के अच्छे – अच्छे पर्यटक स्थानों की जानकारी दी, फिर फ्रॉड कॉल से बचने के लिए एक कंटेंट बनाकर यू ट्यूब पर डाला। जिसमे काफी सराहना मिली।
अब दर्शकों के मांग पर लोगो को हंसाने के लिए उनका दो कंटेंट यूट्यूब पर सांझा किया जा चुका है। पहला भाग चोर नंबर 1 यहां से देख सकते है।
कॉमेडी वीडियो गैंग्स ऑफ चोर दो पार्ट में बना जिसका दूसरा पार्ट भी आज यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। यहां से पार्ट 2 भी देख सकते है।