Sonbhadra News : सोनभद्र से खबर चौंकाने वाली है, पुलिस लाइन में देह व्यापार का मामला, 17 पुलिस कर्मियों की शिकायत का प्रार्थना पत्र वायरल, जांच जारी।

सोनभद्र/ सोन प्रभात – आशीष गुप्ता “अर्ष”
- पुलिस लाइन के आवास में रह रही दो पुलिसकर्मियों की पत्नियों पर देह व्यापार (Sex Racket) समेत, मादक पदार्थ बिक्री का आरोप।
- इंस्पेक्टर समेत महिला और पुरुष 17 पुलिसकर्मियों ने की शिकायत।
- आरोपियों के पास बनारस और प्रयागराज में लाखों रूपये की संपति रखने का दावा।
Sonbhadra News
अपडेट :
पूरी वीडियो खबर यहां देखें –
सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद से एक बार फिर काफी चौका देने वाली खबर सामने आई है। जहां पुलिस लाइन (Police Line) स्थित आवास में रह रहे दो पुलिसकर्मियों की पत्नियों पर ही सनसनीखेज दावे किए गए हैं। किए गए दावे और शिकायती पत्र में बताया गया है, कि पुलिसकर्मियों की पत्नियां सेक्स रैकेट (Sex Racket) चला रही है, साथ नशीली पदार्थों की बिक्री भी कर रही हैं।
अपडेट : सोनभद्र पुलिस ने ट्विटर हैंडल से और मीडिया को बताया कि कोई फर्जी शिकायती पत्र वायरल हो रहा है। जिसकी जांच की जा रही है वही यह भी बताया कि इस प्रकार की घटना 10 अक्तूबर को भी हुई थी।
17 पुलिसकर्मियों ने लगाया आरोप, शिकायती प्रार्थना पत्र वायरल, मामले ने सबको चौंका दिया है
सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद के पुलिस लाइन (Police Line) में दो पुलिसकर्मियों पर दो पुलिसकर्मियों की पत्नियों पर देह व्यापार (Sex Racket) का धंधा करने और मादक पदार्थ बेचने का आरोप लगाया गया है और आरोप किसने लगाया यह जानकर काफी हैरानी होगी। आरोप लगाने वाले इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिस कर्मियों ने सामूहिक रूप से देह व्यापार(Sex Racket) और मादक पदार्थों की बिक्री का आरोप लगाया है, मामले की जानकारी के बाद पूरे सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में हड़कंप मचा हुआ है। शिकायत कर्ता पुलिस कर्मियों ने आईजी वाराणसी जोन, डीजीपी मिर्जापुर और एसपी सोनभद्र (Sonbhadra) को भी शिकायती पत्र भेजा है।
मामले में सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने जांच बैठा दी, 2 दिन के भीतर मिलेगा रिपोर्ट।
सोनभद्र ( Sonbhadra) पुलिस अधीक्षक ने जांच बैठा दी है, 2 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।